चुनाव के प्रबंधन के लिए निर्देश जारी करने बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी : तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव का आरोप
मोदी-तेजस्वी
मोदी-तेजस्वी
Published on

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभावी ‘प्रबंधन’ के वास्ते ‘निर्देश’ जारी करने के इरादे से बिहार आ रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद भविष्यवाणी की थी कि प्रधानमंत्री अब बिहार के लिए प्रमुख होंगे।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री राज्य की बेरोजगारी और गरीबी की समस्याओं के किसी भी समाधान के साथ यहां नहीं आ रहे हैं। बिहार 20 साल तक राजग शासन में रहने के बावजूद देश में सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है।

यादव ने कहा, मैंने दिल्ली विधानसभा के परिणाम के बाद ही कहा था कि अब प्रधानमंत्री और उनके शीर्ष सहयोगियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा क्योंकि यह एकमात्र राज्य है जहां इस वर्ष चुनाव होने हैं। मोदी चुनाव के मद्देनजर कुछ निर्देश जारी करने के लिए भागलपुर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी।

इस बीच पटना में राजद कार्यालय के समीप एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें मोदी को उनके द्वारा किए गए ‘वादों’ की याद दिलाया गया है जो कथित तौर पर अधूरा रह गए हैं। पोस्टर में लिखा है, पूछती है जनता, क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in