पटना हवाई अड्डे को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

ईमेल के माध्यम से धमकी मिली
पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट
Published on

पटना : शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डे पर अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई, हालांकि यह धमकी अफवाह निकली।

हवाई अड्डे की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया, शुक्रवार रात 9 बजे हवाई अड्डे के निदेशक के ईमेल आईडी पर बम की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद, बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई। समिति ने धमकी को अफवाह बताया।

पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह धमकी अफवाह निकली। हम ईमेल भेजने वाले को ढूंढ़ने के लिए आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in