'पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी

आतंकी हमला ‘हमारी सभ्यता के इतिहास’ की सबसे क्रूर घटना
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
Published on

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था। पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला ‘हमारी सभ्यता के इतिहास’ की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने पहलगाम में नरसंहार की साजिश रचकर संघर्ष शुरू किया, जो हमारी सभ्यता के इतिहास की सबसे क्रूर घटनाओं में से एक है। उन्होंने कहा, इस तरह, पाकिस्तान पर और प्रहार किया जाना चाहिए था।

स्वामी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकार के कूटनीतिक प्रयासों के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने के कदम को महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा, इन प्रतिनिधिमंडलों का कुछ असर नहीं होगा। सभी जानते हैं कि सदस्य सैर का आनंद उठा रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in