'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर बिहार भाजपा बुधवार को शुरू करेगी 'तिरंगा यात्रा'

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
Published on

पटना : 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए भाजपा की बिहार इकाई बुधवार को राज्यव्यापी 'तिरंगा यात्रा' शुरू करेगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि गुरुवार को यह कार्यक्रम राज्य के सभी संभागों में आयोजित किया जाएगा और शुक्रवार से इसे प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों को उनके सुरक्षित ठिकानों से खत्म करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प का स्पष्ट प्रदर्शन है। उन्होंने कहा, पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों और निर्वाचन क्षेत्रों में 'तिरंगा यात्रा' का समन्वय करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता 23 मई तक पूरे राज्य में जुलूस का नेतृत्व करेंगे।

जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा लोगों तक पहुंचकर 'ऑपरेशन सिंदूर' तथा देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा, पार्टी का उद्देश्य विभिन्न समुदायों के नागरिकों से जुड़ना है तथा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकजुटता और तिरंगे के प्रति सम्मान के संदेश पर जोर देना है। यह यात्रा सशस्त्र बलों की बहादुरी को प्रदर्शित करने के साथ-साथ राजनीतिक सीमाओं से परे नागरिकों से जुड़ने पर केंद्रित होगी।

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में सात मई की सुबह आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमला किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in