अब दक्षिण बिहार से पटना आना हुआ आसान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना-महुली हाईवे रोड का शुभारंभ किया
नीतीश ने दी मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड की सौगात
नीतीश ने दी मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड की सौगात
Published on

पटना : राजधानी पटना को जाम मुक्त बनाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए राजधानी वासियों को एक और नये एलिवेटेड सड़क की सौगात सोमवार को मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना-महुली हाईवे रोड का शुभारंभ किया। कुल 1400 करोड़ रुपये की लागत निर्मित मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क पर आवागमन चालू हो गई है।

इस दौरान समारोह की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया और कहा कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के चालू होने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलने वाली है। जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर अब आसान हो जाएगा। पहले फेज में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in