बिहार में बड़े बहुमत से सत्ता में लौटेगा NDA, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का दावा

कहा- जनता इस बार भी सत्तारूढ़ गठबंधन को ही वोट देगी
पटना में BJP उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुईं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता
पटना में BJP उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुईं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता
Published on

पटना : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य में बड़े बहुमत से सत्ता में वापसी करेगा।

गुप्ता बुधवार को यहां BJP उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग देख रहे हैं कि BJP सरकार के कार्यकाल में राज्य में विकास की रफ्तार तेज हुई है और जनता इस बार भी सत्तारूढ़ गठबंधन को ही वोट देगी।

उन्होंने कहा, मैं देख रही हूं कि बिहार में विकास की बहार आई हुई है और समृद्धि हर ओर झलक रही है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। मैं बिहार की इस पवित्र धरती को नमन करती हूं।

बुधवार को BJP के कई उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है। NDA की प्रमुख घटक BJP ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने 7 बार विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एक दशक से अधिक समय बाद सीधे चुनावी मैदान में उतारा है।

स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे को भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है।चौधरी, जिन्होंने 2010 में RJD के टिकट पर परबत्ता से विधानसभा चुनाव जीता था, इस बार तारापुर सीट से BJP उम्मीदवार होंगे, जबकि पांडे को सिवान से प्रत्याशी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि चौधरी और पांडे दोनों पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि नंदकिशोर यादव की जगह पार्टी ने इस बार पटना साहिब सीट से रत्नेश कुशवाहा उम्मीदवार बनाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in