'बिहार में होगी NDA की रिकॉर्ड जीत', बोले PM मोदी

‘जंगल राज वालों’ के सफाये का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Published on

नयी दिल्ली/ पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार की जनता ने यह सुनिश्चित करने का मन बना लिया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी विधानसभा चुनावों में पिछले 20 वर्षों के अपने जीत के रिकॉर्ड को तोड़े और राज्य में ‘जंगल राज’ की वापसी न हो।

मोदी ने कहा कि बिहार में ‘जंगल राज’ लाने वाले लोगों को आगामी चुनावों में अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों 'राजकुमार' पूरे राज्य में घूम रहे हैं और दिल्ली वाले ने तो ‘छठी मैया’ का अपमान भी किया है।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे बड़े पैमाने पर मतदान करें, ताकि NDA की बड़ी जीत सुनिश्चित हो सके और ‘छठी मैया’ का अपमान करने वालों तथा बिहार में ‘जंगल राज’ लाने वालों की जमानत जब्त हो सके।

मोदी ने ‘नमो ऐप’ के जरिये बिहार में BJP-NDA की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, बिहार BJP की महिला कार्यकर्ता ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के संकल्प के साथ शानदार काम कर रही हैं।

मोदी ने कहा कि वह बिहार में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और हर रैली में भीड़ के मामले में पिछली रैली का रिकार्ड टूट रहा है तथा महिलाएं इनमें बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।

उन्होंने कहा, मैं चुनावों पर करीबी नजर रख रहा हूं और यह स्पष्ट है कि NDA जीत रहा है और वह भारी अंतर से जीत हासिल करने जा रहा है। इसलिए मुझे जीत पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए।

बिहार में NDA के प्रति जबरदस्त उत्साह होने का दावा करने वाली एक BJP कार्यकर्ता से बात करते हुए मोदी ने कहा कि उसके शब्द गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों में व्याप्त भावना को प्रतिध्वनित करते हैं।

उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने राजग के पिछले 20 वर्षों के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने का मन बना लिया है, जबकि ‘जंगल राज लाने वाले लोगों’ को राज्य में अपनी सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। मोदी बिहार में महागठबंधन पर हमला करने के लिए ‘जंगल राज’ शब्द का इस्तेमाल करते आए हैं। ‘जंगल राज’ शब्द का स्पष्ट संदर्भ उस समय से है, जब बिहार में RJD प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का शासन था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उनका सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, जब राज्य में सुशासन और कानून का राज स्थापित होता है, तो महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। यही कारण है कि बिहार की बेटियां अब स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार प्रदाता बन रही हैं।

मोदी ने कहा कि ‘जंगल राज’ के दौर में महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा, अब महिलाएं अस्पतालों, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर रात के समय भी निडर होकर काम करती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार की महिलाएं ‘जंगल राज’ के खिलाफ दीवार की तरह खड़ी हैं। उन्होंने उस अराजक दौर को कभी वापस न आने देने का संकल्प लिया है। यही कारण है कि ‘जंगल राज’ के समर्थक बिहार की महिलाओं से तरह-तरह के झूठ बोलने में व्यस्त हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in