बिहार में NDA पिछले सभी चुनावी रिकॉर्ड तोड़ देगा, समस्तीपुर में बोले PM मोदी

कहा - अब लालटेन की जरूरत नहीं
समस्तीपुर में एक चुनावी रैली में पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी
समस्तीपुर में एक चुनावी रैली में पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी-
Published on

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य विधानसभा चुनाव में पिछले सभी चुनावी रिकॉर्ड तोड़ देगा।

मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका नेतृत्व ‘ऐसे लोग कर रहे हैं जो जमानत पर छूटे हुए हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA सरकार का जोर बिहार में निवेश बढ़ाने पर है।

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने भीड़ से अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाने को कहा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर कटाक्ष करते हुए कहा, जब सभी लोगों के पास ऐसे आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, तो लालटेन की कोई जरूरत नहीं है।

जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए मोदी ने आरोप लगाया, वह (कुमार) 2005 में सत्ता में आए, लेकिन उनके कार्यकाल का लगभग एक दशक, केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के कारण बाधित रहा, जिसे RJD द्वारा लगातार ‘ब्लैकमेल’ किया गया कि अगर बिहार में NDA सरकार को सहयोग दिया गया तो RJD समर्थन वापस ले लेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले 11 वर्षों में बिहार को दी गई केंद्रीय सहायता, पूर्ववर्ती सरकार से प्राप्त सहायता की तुलना में तीन गुना अधिक है। राज्य ने प्रगति की है। अब यह मछली निर्यात कर रहा है, जो उन दिनों की तुलना में बड़ा बदलाव है जब यह अपनी आवश्यकताओं के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर था। मखाने की पहुंच दूर-दूर तक के बाजारों तक है, जो बिहार का एक प्रसिद्ध उत्पाद है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब सरकार ‘मखाना बोर्ड’ के गठन के माध्यम से मखाना उत्पादकों की आय बढ़ाने पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार अब एक आकर्षक निवेश गंतव्य है। मैं एक ऐसे भविष्य की कल्पना करता हूं जिसमें प्रत्येक जिला स्थानीय युवाओं के स्टार्टअप से भरा होगा।

मोदी ने परोक्ष तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और RJD की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के चुनाव चिह्न की ओर इशारा करते हुए कहा, अगर बिहार में जंगल राज रहता तो यह सब संभव नहीं होता। क्या आपको याद नहीं है कि एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार द्वारा भेजे गए प्रत्येक रुपये में से केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं। उक्त पैसा खूनी पंजे द्वारा हड़प लिया जाता था।

मोदी ने कहा, बिहार 'जंगल राज' को दूर रखेगा और सुशासन के लिए वोट देगा। 'नयी रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी राजग सरकार'। RJD और कांग्रेस घोटालों में लिप्त होते हैं, उनके नेता जमानत पर बाहर हैं और अब वे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 'जननायक' की उपाधि चुराने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार आर्यभट्ट जैसी प्रतिभा की भूमि है और यहां के लोग RJD-कांग्रेस गठबंधन पर भरोसा नहीं कर सकते, जिसने कानून के शासन को नष्ट किया था।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि RJD के शासनकाल में 'फिरौती, अपहरण, हत्या और रंगदारी' उद्योग की तरह फल-फूल रहे थे।

मोदी ने आरोप लगाया, 'जंगल राज' से सबसे अधिक पीड़ित हमारी माताएं और बहनें तथा कमजोर वर्ग के लोग थे। जंगलराज लौटाने की बात करने वाले ये ‘लट्ठबंधन’ के नेता अब ‘दोनाली’ और देसी कट्टे की बातें कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इसके अलावा, RJD के शासन में बिहार के डेढ़ दर्जन जिले माओवादी उग्रवाद से ग्रस्त थे। सैकड़ों लोग मारे गए और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। जब मैं 2014 में सत्ता में आया, तो मैंने माओवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया था। अत्यंत विनम्रता और संतोष के साथ, मैं कह सकता हूं कि हमने माओवाद की रीढ़ तोड़ दी है। जल्द ही, देश इस समस्या से मुक्त हो जाएगा। यह मोदी की गारंटी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in