

पटना : राष्ट्रव्यापी तैयारियों से संबंधित कवायद के तहत केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बिहार के छह जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान पटना, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, अररिया और किशनगंज में 10 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति रोक दी गई। सभी छह जिलों में नागरिकों को सचेत करने के लिए ब्लैकआउट से पहले चेतावनी सायरन भी बजाए गए।
‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत मॉक ड्रिल की गई, जिसमें लोगों को हवाई हमलों, अग्नि आपात स्थितियों और खोज एवं बचाव कार्यों जैसे कई प्रतिकूल स्थितियों के दौरान कार्रवाई किए जाने के बारे में जागरूक किया गया। पटना के डाकबंगला चौराहे पर जैसे ही शाम 6.58 बजे सायरन बजा तो लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया।
पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, पटना में बुधवार को सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। लोगों ने अभ्यास में अपना पूरा समर्थन दिया। पटना में जिला प्रशासन और अन्य संबंधित प्राधिकारियों के सभी वरिष्ठ अधिकारी इस अभ्यास पर नजर रख रहे थे और इसमें शामिल भी थे।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध जैसी आपात स्थितियों दौरान लोगों की सुरक्षा के बारे में जनता को जागरूक करना था। आपदा प्रबंधन विभाग के स्वयंसेवकों ने राज्य के सभी जिलों में लोगों के लिए जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए थे। अभ्यास के दौरान अग्निशमन सेवाएं, पुलिस और अन्य प्रशासनिक विभागों ने समन्वय से काम किया।