भागलपुर में बड़ा हादसा : पानी से भरे गड्ढे में गिरा वाहन, 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

बांका जिले में एक मंदिर जा रहे थे
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में एक वाहन के सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। अनुमंडलाधिकारी (सदर) विकास कुमार ने बताया कि घटना रविवार रात शाहकुंड प्रखंड में हुई।

उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि बारिश के बावजूद वाहन की गति तेज थी और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने वाहन और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला। चालक सहित सभी 5 लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए सभी लोग स्थानीय निवासी थे और पड़ोसी बांका जिले में एक मंदिर जा रहे थे। कुमार ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि वाहन के ‘हाई-टेंशन’ तार के संपर्क में आने से करंट लगने से उनकी मौत हुई।

उन्होंने कहा कि गुस्साए स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया और सड़क पर यातायात बाधित कर दिया, लेकिन ‘संबंधित अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने और उन्हें शांत करने के बाद’ सामान्य यातायात बहाल हो गया।

उन्होंने कहा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की नीति के अनुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों की कोई भी औपचारिक शिकायत संबंधित थाने में दर्ज की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in