पटना : बिहार के उद्योग विभाग ने नवोन्मेषण और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर पटना स्थित चंद्रगुप्त इंस्टिटूट ऑफ मैनेजमेंट (सीआईएमपी) के साथ मिलकर 'अविन्या बिहार-2025' का आयोजन किया। एक बयान के अनुसार, सीआईएमपी के सभागार में आयोजित 'अविन्या बिहार-2025' स्टार्टअप बिहार, सीआईएमपी–बीआईआईएफ, टीआईई पटना और बी-हब मौर्य लोक जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से 3 सत्रों में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम राज्यभर के 38 जिलों में आयोजित किया गया।