उद्योग विभाग ने ‘अविन्या बिहार 2025’ किया आयोजित

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, युवाओं में स्टार्टअप शुरू करने का जुनून झलकता है।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, युवाओं में स्टार्टअप शुरू करने का जुनून झलकता है।
Published on
पटना : बिहार के उद्योग विभाग ने नवोन्मेषण और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर पटना स्थित चंद्रगुप्त इंस्टिटूट ऑफ मैनेजमेंट (सीआईएमपी) के साथ मिलकर 'अविन्या बिहार-2025' का आयोजन किया। एक बयान के अनुसार, सीआईएमपी के सभागार में आयोजित 'अविन्या बिहार-2025' स्टार्टअप बिहार, सीआईएमपी–बीआईआईएफ, टीआईई पटना और बी-हब मौर्य लोक जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से 3 सत्रों में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम राज्यभर के 38 जिलों में आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी तथा हस्तकरघा एवं रेशम विभाग के निदेशक निखिल धनराज निप्पनीकर उपस्थित थे। इनके अलावा सीआईएमपी के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) राणा सिंह समेत अन्य प्रमुख व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रोफेसर राणा सिंह ने कहा, स्टार्टअप बिहार टीम हर दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रही है। न केवल देश में, बल्कि वैश्विक निवेशकों के बीच भी उनकी पहचान बन रही है। बिहार के युवा उद्यमी अपने नवाचार और आधुनिक दृष्टिकोण से राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं। वे बड़े निवेश आकर्षित कर रहे हैं, जो उनकी नवाचार क्षमता का प्रमाण है।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा, आज के युवाओं में स्टार्टअप शुरू करने का जुनून और गर्व साफ झलकता है। बिहार सरकार स्टार्टअप के माहौल को बढ़ावा देने और महत्वाकांक्षी युवाओं के उद्यमिता के सफर में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, राज्य में उद्यमिता विकास केंद्र और स्टार्टअप सेल स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे कारोबार करना सुगम होगा। हमारी इच्छा है कि बिहार के हर कोने में स्टार्टअप सफलतापूर्वक फलें-फूलें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in