

पटना : पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से 2 बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं।फुलवारीशरी के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) दीपक कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
कुमार ने कहा, हमें गुरुवार सुबह सूचना मिली कि जानीपुर इलाके में स्थित घर में 2 बच्चे मृत पड़े हैं। जिस बिस्तर पर दोनों के शव मिले, वह भी जला हुआ था। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मृतकों के माता-पिता के बयान भी दर्ज कर रही है। बच्चों की मां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है।
इस बीच, मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की खबरें आई हैं कि कुछ हथियारबंद हमलावर घर में घुस गए और बच्चों को जिंदा जला दिया। ऐसी खबरों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री अचेत, बदमाश सचेत : तेजस्वी
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो नाबालिग बच्चों को जिंदा जलाया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर, कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं। मुख्यमंत्री अचेत, बदमाश सचेत।