

नालंदा : बिहार में नालंदा जिले के राजगीर कस्बे में एक ही परिवार के 3 किशोरों समेत कुल 4 लोगों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान सोनी देवी (38), उनकी बेटियों दीपा कुमारी (17) और अरीका कुमारी (14) तथा बेटे शिवम कुमार (15) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राजगीर के पावापुरी जलमंदिर क्षेत्र के पास शुक्रवार शाम यह घटना हुई।
राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने कहा, पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार के 5 सदस्य अपने किराए के मकान में बेहोश पड़े हैं। हम मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि महिला के पति धर्मेंद्र कुमार का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार कथित तौर पर कर्ज में डूबा हुआ था, जिसे साहूकारों द्वारा परेशान किया जा रहा था।