पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड : पश्चिम बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार

पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
चंदन मिश्रा हत्याकांड
चंदन मिश्रा हत्याकांड
Published on

पटना/ कोलकाता : बिहार के पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में कोलकाता के पास न्यू टाउन से कम से कम 5 लोगों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त छापेमारी के बाद आरोपियों को न्यू टाउन में स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।

पटना के एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह बंदूकधारियों ने हत्या के एक मामले में दोषी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिहार के बक्सर जिले का निवासी मिश्रा पैरोल पर जेल से बाहर था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, सभी आरोपी न्यू टाउन में स्थित आवासीय परिसर में एक फ्लैट में छिपे हुए थे। इन 5 आरोपियें में से 4 लोग सीधे तौर पर हत्या में शामिल हैं और घटना के बाद ये लोग पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे।

अधिकारी ने बताया, उनके मोबाइल फोन के नेटवर्क टावर की लोकेशन से उनका पता लगाने में मदद मिली। बिहार पुलिस उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश कर ‘ट्रांजिट रिमांड’ का आग्रह करेगी।

घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें 5 हथियारबंद लोग अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में घुसकर और मिश्रा पर गोलियां चलाते नजर आए। पुलिस ने बताया कि मिश्रा बेउर जेल में बंद था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल गया था। वह हत्या के 12 मामलों समेत 24 आपराधिक मामलों में शामिल था।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने शुक्रवार को बताया था कि बिना किसी सुरक्षा जांच के अपराधियों के उस कमरे तक पहुंचने की जांच की जाएगी, जहां मिश्रा को भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया, इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं। बिना मास्क पहने पांच हथियारबंद हमलावर दूसरी मंजिल पर पहुंचे, मिश्रा पर गोलियां चलाईं और परिसर से भाग गए। जांचकर्ता सुरक्षा में हुई चूक में किसी मिलीभगत की जांच कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in