बिहार में बाढ़ का कहर, 25 लाख लोग प्रभावित, सीएम नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण

मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर
सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया
सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया
Published on

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियों के उफान पर होने से 10 जिलों में लगभग 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

कुमार ने पटना जिले के राघोपुर दियारा, रूपस महाजी, काला दियारा, रामनगर, कसाहा दियारा, मोकामा, बाढ़ और फतुहा ताल तथा बेगुसराय और मुंगेर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

कुमार ने बुधवार को बाढ़ की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित जिले भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार हैं। इन इलाकों में हजारों गांव पानी में डूबे हुए हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हैं।

उन्होंने बताया कि बारिश के बाद गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा का जलस्तर बढ़ रहा है और कई स्थानों पर ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। लगातार बारिश और नेपाल से छोड़े गये पानी के कारण इन नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in