पटना में सीएम नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के दीघा-दीदारगंज खंड का दिया उद्घाटन

20 मिनट में तय होगा 21 किलोमीटर का सफर
पटना में जेपी गंगा पथ का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना में जेपी गंगा पथ का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Published on

पटना : पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है। अब गंगा के किनारे-किनारे 21 किलोमीटर लंबा सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ के दीघा-दीदारगंज खंड का उद्घाटन किया। एक बयान में कहा गया कि 3,831 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 20.5 किलोमीटर लंबे इस खंड से दीघा से दीदारगंज तक की यात्रा का समय कम हो जाएगा। कुमार ने कहा कि इस नये खंड से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

इस परियोजना की आधारशिला समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर 11 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन छह लेन पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन पटना-बख्तियारपुर फोरलेन बाइपास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in