शिक्षक गुरु रहमान को पुलिस का नोटिस।
शिक्षक गुरु रहमान को पुलिस का नोटिस।

बीपीएससी : पुलिस ने शिक्षक गुरु रहमान को भेजा नोटिस, मांगा सबूत

Published on

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों पर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पटना पुलिस ने पेपर लीक मामले में शिक्षक गुरु रहमान को नोटिस भेजा है। उन्हें थाना में आकर पेपर लीक संबंधित सबूत पेश करने को कहा गया है। गुरु रहमान को शनिवार को गर्दनीबाग थाना में बुलाया गया है और कहा गया है कि अगर उनके पास पेपर लीक होने के कोई सबूत हैं, तो उन्हें वह सबूत लेकर आना होगा। नोटिस में कहा गया है कि यदि गुरु रहमान नहीं आते या उनके पास कोई सबूत नहीं होता, तो उनके खिलाफ बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।

आपको बता दें कि 26 दिसंबर को बीपीएससी के अनेक अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे थे। इसी बीच, छात्रों के प्रदर्शन में साथ देने चर्चित शिक्षक गुरु रहमान भी पहुंचे। रहमान ने प्रदर्शनकारी छात्रों का हौसला बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि पुनर्परीक्षा के अलावा कोई दूसरी मांग नहीं है। अब सब छात्र और शिक्षक एक हो गये हैं। उन्होंने पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा था कि पुलिस ने जिस तरीके से लड़कियों को पीटा है, वह गलत है और उसकी जांच होनी चाहिए।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in