'भाजपा नीतीश कुमार का कर रही इस्तेमाल, चुनाव के बाद हटाने...', कन्हैया कुमार का दावा

कहा- चोर दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है भाजपा
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार-
Published on

गया जी : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा का एकमात्र एजेंडा बिहार में विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तेमाल करने और बाद में उन्हें हाशिये पर डालकर अपना मुख्यमंत्री बनाने का है।

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में यह भी कहा कि बिहार के लोग आज भी भाजपा को सीधे नेतृत्व नहीं देना देना चाहते, इसलिए वह चोर दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है।

कुमार ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और उस पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग कहता है कि ना कोई पक्ष है न विपक्ष है, सब समकक्ष है जबकि आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए।

कुमार ने यह भी कहा कि 'वोट अधिकार यात्रा' कोई चुनावी यात्रा नहीं है, लेकिन इसका जमीन पर असर होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

उनके अनुसार, बिहार में करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन सरकार बना सकता है और यह धारणा सही नहीं है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि वह अकेले सरकार नहीं बना सकती, इसलिए नीतीश कुमार को साथ लिए हुए है, जबकि कभी गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, भाजपा का एकमात्र एजेंडा चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करने और उन्हें निपटा (पीछे छोड़) देने का है। भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।

कुमार का कहना था, बिहार का समाज आज भी भाजपा को सीधा नेतृत्व देने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए चोर दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश है की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in