बिहार : शिक्षक अपने पसंदीदा स्थानों पर ले सकेंगे ट्रांसफर, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

शिक्षकों की उनके वांछित स्थानों पर तैनाती का प्रावधान करे बिहार शिक्षा विभाग
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
Published on

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य शिक्षा विभाग को गुरुवार को निर्देश दिया कि वह सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ‘उनके वांछित ब्लॉक या निकटवर्ती क्षेत्रों में’ तैनाती का प्रावधान करे।

कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं (तीन) जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला स्तरीय अधिकारियों की समिति द्वारा किया जाएगा ताकि यथासंभव इच्छित प्रखंडों या उनके नजदीक शिक्षकों का पदस्थापन हो सके।

कुमार ने कहा, शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।

राज्य भर में शिक्षकों की पसंद के अनुसार पदस्थापना और स्थानांतरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके कारण कई जिलों में विषयवार शिक्षकों के अभाव के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी।

विभाग ने हाल में शिक्षकों के लिए एक नयी ऑनलाइन स्व-स्थानांतरण प्रणाली शुरू की है जिसका उद्देश्य नियुक्ति संबंधी किसी भी असंतोष को दूर करना और विद्यालयों में रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया को सुचारू बनाना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in