बिहार : मुजफ्फरपुर में धार्मिक जुलूस पर पथराव, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

घटना के संबंध में 5 लोग गिरफ्तार
इलाके में अतिरिक्त बल तैनात
इलाके में अतिरिक्त बल तैनात
Published on

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटना में राजेपुर के थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत कई पुलिसकर्मी और कई स्थानीय निवासी घायल हो गए। यह घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर इलाके में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हुई।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ उपद्रवियों ने एक जुलूस पर छतों से पत्थर फेंके, जहां पुलिस अधिकारियों की एक टीम भी मौजूद थी।

इस घटना में एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी और पांच-छह स्थानीय लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in