बिहार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को सीवान जिले का दौरा और रैली को करेंगे संबोधित

भाजपा के प्रदेश प्रमुख दिलीप कुमार जायसवाल ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-
Published on

सीवान : बिहार के दो दिवसीय दौरे के कुछ सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को सीवान जिले का दौरा करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश प्रमुख दिलीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को दी।

प्रस्तावित दौरा प्रधानमंत्री का हाल के समय में बिहार का तीसरा दौरा होगा। उन्होंने इससे पहले पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 24 अप्रैल को मधुबनी का दौरा किया था। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए जवाबी हमले के बाद मोदी 29 और 30 मई को पटना और रोहतास जिले के बिक्रमगंज के दो दिवसीय दौरे पर थे।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिन में सीवान का दौरा किया। जायसवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी सीवान रैली में बिहार और यहां के लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे।

उनकी दूरदृष्टि और कड़ी मेहनत ने एक नए भारत का निर्माण किया है और वह एक लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं। जब मोदी जी बिहार आते हैं, तो राज्य को विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के रूप में उपहार मिलते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगति कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सीवान रैली प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक जनसभा होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in