बिहार : पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा आज, करेंगे 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे
पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी-
Published on

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे और 36 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री उत्तर बिहार के पूर्णिया शहर में एक नवनिर्मित हवाई अड्डे के टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे इस क्षेत्र की हवाई संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी।

इसी दिन मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे, जिसकी स्थापना की घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थी। देश के मखाना उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 90 प्रतिशत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है।

बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना उत्पादन को काफी बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक मानचित्र पर बिहार की उपस्थिति मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार आधी रात से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

प्रधानमंत्री भागलपुर के पीरपैंती में 800 मेगावाट की तीन ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह बिहार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा, 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।

मोदी 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत एक अत्याधुनिक वीर्य केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत 35,000 ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी के अंतर्गत 5,920 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लेंगे। इस दौरान वह कुछ लाभार्थियों को घर की चाबियां भी सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री बिहार में दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर-स्तरीय संघों को लगभग 500 करोड़ रुपये की सामुदायिक निवेश निधि भी वितरित करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in