बिहार : पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

भागलपुर से 35 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
बिहार दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
बिहार दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-
Published on

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार के दो दिवसीय दौरे में उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार के भागलपुर जिले से 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को गुरुवार शाम को सुलतानगंज पुलिस थाना क्षेत्र में महेशी गांव से गिरफ्तार किया गया। प्रधानमंत्री बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया, भागलपुर से सुरक्षा एजेंसियों को ‘व्हाट्सऐप’ के जरिए एक कॉल किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री को उनकी बिहार यात्रा के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी। गुरुवार को आए धमकी भरे इस कॉल के बारे में भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को सूचित किया गया और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कॉल 71 वर्षीय मंटू चौधरी के मोबाइल फोन नंबर से की गई थी।

भागलपुर पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, विस्तृत तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ करने के बाद टीम ने पाया कि आरोपी समीर रंजन ने ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) का उपयोग करके चौधरी के मोबाइल नंबर से ‘व्हाट्सऐप कॉल’ किया था। इसमें कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने चौधरी को परेशानी में डालने के लिए कॉल किया था क्योंकि उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in