
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर का चित्र अपने पैरों के पास रखवाकर उनका 'अपमान' किया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने इस घटना का एक वीडियो क्लिप भी दिखाया। यह घटना तब की है जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद इस सप्ताह के प्रारंभ में अपना 78वां जन्मदिन मना रहे थे।
वीडियो में नजर आ रहा है कि बीमार नेता लालू प्रसाद एक सोफे पर बैठे हैं और उन्होंने पैर पास के सोफे पर रखे हुए हैं। एक समर्थक आंबेडकर की तस्वीर लेकर कमरे में प्रवेश करता है और अभिवादन करने से पहले उसे राजद प्रमुख के पैरों के पास रख देता है। चौधरी ने आरोप लगाया, यह इस बात का सबूत है कि लालू प्रसाद दलितों को तुच्छ समझते हैं और दलित वर्ग के सबसे बड़े नेता के प्रति उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। वह तो अपने पैरों के पास भगवान की तस्वीरें भी रखवा सकते हैं। चौधरी ने दो दशक से अधिक समय पहले राजद से ही अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि राजद सुप्रीमो के ‘अहंकार’ के चलते नीतीश कुमार और जॉर्ज फर्नांडिस जैसे पुराने सहयोगियों को उनसे अलग होना पड़ा एवं कमजोर वर्गों के मतदाता उनसे छिटक गये। इस घटना पर कैबिनेट मंत्री जनक राम और प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष अनामिका पासवान जैसे भाजपा के दलित नेताओं ने भी नाराजगी जताई तथा तीखी प्रतिक्रिया दी।
जनक राम ने कहा, बिहार की 14 करोड़ जनता शर्मसार है, इसलिए राजद सुप्रीमो के पूरे परिवार को माफी मांगनी चाहिए। इन नेता ने तलवार से केक काटा, जो दर्शाता है कि उनकी पार्टी सार्वजनिक मामलों में बाहुबल के इस्तेमाल को वापस लाना चाहती है, लेकिन राजग ने बड़ी मेहनत से इसपर पूर्ण विराम लगा दिया है।