बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा लंदन में सम्मानित

‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स-2025’ पुरस्कार
मंत्री नीतीश मिश्रा सहित अन्य
मंत्री नीतीश मिश्रा सहित अन्य
Published on

लंदन/पटना : बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को लंदन में एक समारोह में सरकार और राजनीति श्रेणी में ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स-2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मिश्रा ‘शेवनिंग स्कॉलर’ हैं। हार्वर्ड केनेडी स्कूल के पूर्व छात्र मिश्रा बिहार सरकार में मंत्री के रूप में प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुधारों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक 51 वर्षीय मिश्रा ने नयी दिल्ली के ‘फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ और नीदरलैंड के ‘मास्ट्रिच स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ से एमबीए किया है। इसके बाद उन्होंने 1998 में ब्रिटेन के हल विश्वविद्यालय से वैश्विक राजनीतिक अर्थव्यवस्था में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया। इसके अलावा, उन्होंने 2016 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के ‘जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट’ में ‘एमर्जिंग लीडर्स प्रोग्राम’ पूरा किया।

राजनीति में प्रवेश करने से पहले उन्होंने शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया। नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन (एनआईएसएयू) ब्रिटेन द्वारा ब्रिटेन के व्यापार और व्यापार विभाग, ब्रिटिश काउंसिल, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल, शेवनिंग, यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स, लंदन हायर और यूसीएएस के सहयोग से यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in