बिहार : राजधानी पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, क्रिकेट मैच के दौरान 3 लोगों को मारी गोली

पटना के रानीतालाब इलाके में बुधवार की रात हुई घटना
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

पटना : बिहार की राजधानी पटना के रानीतालाब इलाके में बुधवार की रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि पिछली रात साढ़े 12 बजे रानीतालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला इलाके में एक क्रिकेट मैच के पुरस्कार समारोह के दौरान यह वारदात हुई।

पालीगंज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) उमेश्वर चौधरी ने बताया, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो मोटरसाइकिलों से चार हथियारबंद लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए और आरोपी भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान अंजनी सिंह (50), धर्मेंद्र (50) और राजा कुमार (19) के रूप में हुई है।

चौधरी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से छह गोलियां, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस घटना पर विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को सत्तारूढ़ सरकार के संरक्षण में हो रहे अपराधों की कोई चिंता नहीं है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हर दिन बिहार में हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस अपना कर्तव्य निभाने में विफल रही है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in