बिहार चुनाव : CPI(ML) ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

पिछली बार CPI(ML) ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा था
CPI(ML) लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
CPI(ML) लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
Published on

पटना : बिहार में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की और अपने सभी मौजूदा 12 विधायकों पर भरोसा दिखाते हुए मैदान में उतारा है।

पार्टी ने उन सीट पर नए चेहरों को मौका दिया है, जहां वह 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकी थी। पिछली बार CPI(ML) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 12 पर जीत दर्ज की थी।

CPI(ML) लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद कहा, हमने गठबंधन की भावना को बनाए रखा है। हालांकि, हम अधिक सीटों के हकदार थे, लेकिन अंततः हमने केवल 20 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। हमारी इच्छा थी कि इस बार कम से कम 24 सीटों पर चुनाव लड़ें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।

उन्होंने दावा किया, महागठबंधन इस बार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा। बिहार की जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार से ऊब चुकी है।

जिन प्रमुख विधायकों को पुनः टिकट दिया गया है, उनमें अमरजीत कुशवाहा, सत्यदेव राम, गोपाल रविदास, संदीप सौरभ, शिव प्रकाश रंजन, अजीत कुमार सिंह, बिरेंद्र प्रसाद और महबूब आलम शामिल हैं। इनके अलावा दिव्या गौतम, अनिल कुमार और फूलबाबू सिंह के नाम भी सूची में शामिल हैं।

भट्टाचार्य ने बताया कि पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इनमें भोरे से धनंजय, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम और दरौंदा से अमरनाथ यादव शामिल हैं। इनके अलावा कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह और राजगीर से विश्वनाथ चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

दिघा से दिव्या गौतम, फुलवारी से गोपाल रविदास, पालीगंज से संदीप सौरभ, आरा से क़यामुद्दीन अंसारी, अगीआंन से शिव प्रकाश रंजन, तरारी से मदन सिंह और डुमरांव से अजीत कुमार सिंह मैदान में रहेंगे।

राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 2 चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in