Bihar Election : राजद समर्थकों ने किया हमला, डीजीपी को कार्रवाई का निर्देश

उपमुख्यमंत्री का आरोप: राजद समर्थक मतदाताओं को धमका रहे, निर्वाचन आयोग से शिकायत
Vijay Kumar Sinha
Published on

लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मतदान के दिन उनके वाहनों के काफिले पर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थकों द्वारा हमला का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये लोग इलाके में मतदाताओं को ‘‘डराने-धमकाने’’ की कोशिश कर रहे थे।

लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं सिन्हा

विजय कुमार सिन्हा लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर असंतोष जताया और कहा कि वह इस मामले को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएंगे। इसी बीच, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को ‘‘तत्काल कार्रवाई’’ करने के निर्देश दिए हैं।

मतदान जारी है

लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया 'जिस इलाके में सिन्हा ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है, वहां मतदान जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘टूटी सड़कों को लेकर कुछ विरोध के समाचार मिले हैं, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद ही मैं यह स्पष्ट कर पाऊंगा कि वास्तव में क्या हुआ।’

RJD के कार्यकर्त्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं

RJD कार्यकर्त्ता अतिपिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को धमका रहे हैं। स्थानीय पुलिस अधीक्षक कायर हैं। वे कहते हैं कि सबकुछ शांतिपूर्ण है, जबकि सच्चाई यह है कि लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप खुद देख सकते हैं-मेरे काफिले की एक कार विपक्षी पार्टी के गुंडों द्वारा तोड़ी गई है। जब हमारे कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पत्थर, चप्पल और गोबर फेंके। मेरे एक कार्यकर्ता, विभीषण केवट, को बुरी तरह पीटा गया जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।’

RJD हिंसा का सहारा ले रही है

राजद पर हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजद ने दिखा दिया है कि वह किस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है। जब वे सत्ता से बाहर रहते हुए ऐसा कर रहे हैं, तो सोचिए सत्ता में आने पर कैसा ‘जंगलराज’ होगा।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in