बिहार के CM नीतीश कुमार ने दिया चंपारण के बेतिया को तोहफा | Sanmarg

बिहार के CM नीतीश कुमार ने दिया चंपारण के बेतिया को तोहफा

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले थे। सीएम सोमवार को सुब‌ह 11 बजकर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर से बेतिया में उतरे। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने वहां के लाेगों को 139.04 करोड़ की लागत से बनने वाली ऑफ-ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की साैगात दी है। सीएम ने ऑफ-ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की नींव वाल्मीकि नगर के दोन क्षेत्र में रखी है। इससे लोगों को बिजली न रहने पर सूर्य की ऊर्जा से बनी बिजली मिलेगी।

 

क्या है ऑफ-ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम?

आपको बता दें कि ऑफ-ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को सूर्य की ऊर्जा द्वारा चार्ज किया जाता है, इसमें बैटरी भी मौजूद रहती है जो सूर्य की किरणों से मिलने वाली ऊर्जा को स्टोर करती है जिससे बिजली न रहने पर लोग उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें क‌ि सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान जनहित और विकास की 41 योजनाओं का उद्घाटन भी किया। सीएम ने यात्रा के दौरान एक बैठक समीक्षा भी की है।

 

CM ने की 7 ‌मिनट में 14 स्टॉल की जांच

सीएम नीतीश वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला गांव के थरुहट से चंपारण के बेतिया के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। प्रगति यात्रा के पहले चरण में सीएम पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे। वहां डीएम दिनेश कुमार राॅय और बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया। सरकार ने सीएम की प्रगति यात्रा के लिए कड़े इंतजाम किए थे। सीएम ने पहलेे घाेटवा टोला के पार्क और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व आंगनवाड़ी की व्यवस्‍थाओं की जांच की। आपको बता दें कि सीएम ने थारू समाज की जीविका दीदियों की ओर से लगाए गए 14 स्टॉल की पहले जांच की। यह जांच सीएम ने 7 मिनट में ही कर ली। घोटवा में 30 मिनट तक रहने के बाद नीतीश कुमार 11 बजकर 45 में वहां से रवाना हो गए। वहां से सीएम मझौलिया प्रखंड के शिकरपुर पहुंचे जहां उन्होंने मनरेगा पार्क, तालाब, मैरेज हॉल और लाइब्रेरी का भी दौरा किया।

Visited 24 times, 24 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर