Bihar Business Connect : बिहार में रिकॉर्ड 1.81 लाख करोड़ के निवेश का मिला प्रस्ताव

पटना में बिहार निवेशक शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन करते बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद और अदानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी।
पटना में बिहार निवेशक शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन करते बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद और अदानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी।
Published on

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024

423 कंपनियों के साथ निवेश प्रतिबद्धताओं पर हस्ताक्षर

पटना : बिहार को लेकर बदलते नजरिये के बीच निवेशकों ने अपना पूरा भरोसा जताया है। अदाणी समूह, सन पेट्रोकेमिकल्स और कई अन्य कंपनियों ने शुक्रवार को बिहार में अक्षय ऊर्जा से लेकर सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में रिकॉर्ड 1.81 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी। राज्य ने अपने दूसरे निवेशक सम्मेलन 'बिहार बिजनेस कनेक्ट, 2024' में 423 कंपनियों के साथ निवेश प्रतिबद्धताओं पर हस्ताक्षर किये।

बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 2023 में हुए पहले निवेशक सम्मेलन में 50300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। मिश्रा ने कहा, हमने शुक्रवार को 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से संबंधित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस संख्या का मिलान किया जा रहा और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। मिश्रा ने कहा, राज्य सरकार बिहार को देश में निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में देश का एक प्रमुख विकास इंजन बनने की क्षमता है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न निवेशकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। यह बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार इतिहास और देश के भविष्य की भूमि है। वहीं दो दिवसीय सम्मेलन के समापन पर उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी ने कि बिहार सरकार ने 180899 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 423 इकाइयां स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं।

निवेश में अडानी समेत कई कंपनियां 

इस सम्मेलन में सन पेट्रोकेमिकल्स पंप हाइड्रो और सौर संयंत्र सहित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 36700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। निजी निवेशक अदाणी समूह ने अत्याधुनिक बिजलीघर लगाने के साथ-साथ सीमेंट उत्पादन क्षमता, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक कारोबार के विस्तार में लगभग 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है।

एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ने स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं निर्माण और इंजीनियरिंग प्रमुख अशोका बिल्डकॉन ने राज्य में एक हरित हाइड्रोजन इकाई स्थापित करने में 9 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। जलविद्युत उत्पादक कंपनी एनएचपीसी ने एक हजार मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने को लेकर 5500 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव किया है। टाटा समूह ने हालांकि किसी निवेश प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं, लेकिन उसने राज्य में कार्यबल को हुनरमंद बनाने की प्रतिबद्धता जतायी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in