बिहार विधानसभा चुनाव : स्थानीय बनाम बाहरी की ‘जंग’ में फंसा अलीनगर विधानसभा क्षेत्र

लोकगायिका मैथिली ठाकुर के BJP प्रत्याशी बनने से सुर्खियों में विधानसभा क्षेत्र
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र
Published on

पटना : दरभंगा जिले का अलीनगर विधानसभा क्षेत्र इस बार चर्चित लोकगायिका मैथिली ठाकुर के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी बनने से सुर्खियों में है। महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने पुराने उम्मीदवार विनोद मिश्रा पर भरोसा जताया है। विनोद स्थानीय हैं, जबकि मैथिली को बाहरी बताया जा रहा है। ऐसे में यह सीट स्थानीय बनाम बाहरी की जंग में तब्दील हो गई है।

मैथिली ठाकुर के नामांकन के बाद से ही कई विवाद भी जुड़े हैं, जिनमें प्रमुख 'पाग प्रकरण' है। दरअसल, मैथिली के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश की विधायक केतकी सिंह ने मंच से मिथिला समाज के प्रतीक ‘पाग’ को हाथ में लेकर पूछा, 'यह क्या है ?' भीड़ ने जवाब दिया- 'मिथिला का सम्मान है। इस पर उन्होंने पाग को टेबल पर रख दिया और मैथिली ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा, नहीं, मिथिला का सम्मान यह नहीं, मिथिला का सम्मान ये हैं। इस बयान के बाद विवाद गहरा गया। इसके बाद मैथिली का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वे कथित तौर पर पाग में मखाना रखकर खा रही थीं। यह वीडियो घनश्यामपुर में प्रचार के दौरान का बताया गया।

मामले के बढ़ने पर केतकी सिंह और BJP के केंद्रीय चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने माफी मांगी। वहीं मैथिली ने सफाई दी कि मेरे पाग में मखाना साजिशन रखकर मुझे फंसाया गया।

मैथिली ठाकुर को स्थानीय लोगों के एक वर्ग से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, धीरे-धीरे BJP कार्यकर्ता उनके समर्थन में सक्रिय हो रहे हैं। बाहरी होने के आरोप पर मैथिली ने कहा, मेरा मामा गांव अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में ही है, मैं इस क्षेत्र की भगिनी हूं। BJP कैडर आधारित पार्टी है, सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। राजनीति नहीं, समाज सेवा मेरा उद्देश्य है।

BJP के लिए यह सीट कितनी अहम है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस क्षेत्र के एक गांव में सभा करनी पड़ी। उत्तर प्रदेश से कई वरिष्ठ नेता प्रचार में जुटे हैं और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रोड शो किया है।

RJD प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने कहा, अलीनगर की जनता बाहरी प्रतिनिधि का दर्द पहले झेल चुकी है। इस बार लोग क्षेत्र के बेटे को ही विधायक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैथिली अच्छी गायिका हैं, लेकिन राजनीति का ककहरा अभी उन्हें पढ़ना है।

वहीं क्षेत्र की जनता में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। घनश्यामपुर निवासी सुबोध कुमार का कहना है कि पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर बाहरी उम्मीदवार थोप दी है। जबकि अलीनगर के सरफराज ने कहा, मैथिली भले लोकप्रिय गायिका हैं, लेकिन राजनीति का अनुभव नहीं रखतीं और हमारे क्षेत्र से नहीं हैं।

BJP कार्यकर्ता कौशल चौधरी का मानना है कि मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता और स्वच्छ छवि से पार्टी को फायदा मिलेगा, कार्यकर्ता उन्हें जिताने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

दरभंगा से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित अलीनगर विधानसभा क्षेत्र का पूर्वी भाग कमला और कोशी नदियों से घिरा बाढ़ प्रभावित इलाका है। यह सामान्य श्रेणी की सीट दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जिसमें अलीनगर, ताड़डीह और घनश्यामपुर प्रखंड शामिल हैं।

परिसीमन आयोग की सिफारिश पर 2008 में गठित इस सीट पर 2010 में पहली बार चुनाव हुआ था। 2020 के विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मिश्री लाल यादव ने RJD के विनोद मिश्रा को 3,101 मतों से हराया था। वहीं, 2015 में RJD के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने BJP के मिश्री लाल यादव को 13,460 वोटों से हराया था।

ब्राह्मण और मुस्लिम बहुल इस सीट पर कुल 2,84,519 मतदाता हैं, जिनमें 1,48,976 पुरुष और 1,35,519 महिला मतदाता शामिल हैं। इस सीट पर 6 नवंबर को चुनाव होना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in