पटना में 12 को होगी महागठबंधन की बैठक

बैठक में गठबंधन के सीएम पद के चेहरे पर भी चर्चा होने की संभावना
news
फाइल फोटो
Published on

पटना : आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दल एक बार फिर से बैठक करेंगे। पटना में 12 जून को होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता राजद नेता तेजस्वी यादव करेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गठबंधन के भीतर विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनाना और आगामी दिनों में एनडीए सरकार के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन की योजना तैयार करना है। इस बैठक में गठबंधन के सीएम पद के चेहरे पर भी चर्चा होने की संभावना है। यह लगभग तय है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे।

ये नेता बैठक में रहेंगे उपस्थित

बैठक में तेजस्वी के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू शामिल होंगे। कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान और डॉ. मदन मोहन झा उपस्थित रहेंगे। माले से कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, सीपीएम से सेललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार, सीपीआई से रामनरेश पांडेय, रामबाबूकुमार, अजय कुमार सिंह और वीआईपी से मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद, पप्पू चौहान शामिल रहेंगे।

पहले भी तीन बार हो चुकी है बैठक

इसके पहले महागठन की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में आयोजित की गई थी। इसके बाद 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घटक दलों के नेताओं की एक और बैठक हुई। फिर 4 मई को दीघा में सभी दलों के जिला और प्रदेश स्तर के नेताओं की बैठक हुई। पहली बैठक में तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in