बिहार : सारण में 17 नाबालिग लड़कियां 'ऑर्केस्ट्रा' गैंग के चंगुल से रेस्क्यू, 5 हिरासत में

पुलिस ने मई 2024 से अब तक 162 लड़कियों को बचाया
रेस्क्यू
रेस्क्यू
Published on

सारण : बिहार के सारण जिले में पुलिस ने छापेमारी कर ऑर्केस्ट्रा समूहों में नाचने के लिए जबरन शामिल की गईं 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में पांच ऑर्केस्ट्रा संचालकों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुक्त कराई गईं नाबालिगों में आठ पश्चिम बंगाल, चार ओडिशा, दो-दो झारखंड और दिल्ली तथा एक बिहार की निवासी है।

सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने कहा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से एक पत्र प्राप्त होने के बाद, कई गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मशरख, पानापुर और इसुआपुर में छापेमारी की और 17 लड़कियों को बचाया, जिन्हें ऑर्केस्ट्रा समूहों में नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया था।

एसपी ने बताया कि छापेमारी गुरुवार और शुक्रवार को की गई। पुलिस ने सभी बचाई गई लड़कियों के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया है। इस सिलसिले में पांच ऑर्केस्ट्रा संचालकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने मई 2024 से अब तक 162 लड़कियों को बचाया है, जिन्हें ऑर्केस्ट्रा समूहों में नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया था। 56 लोगों के खिलाफ 21 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in