Ram Janki Math
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरपुर के राम जानकी मठ के महंत की हत्या

घर से 3 किलोमीटर दूर नदी के किनारे मिला शव
Published on


मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित राम जानकी मठ के महंत कौशल किशोर दास रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस को आशंका है कि महंत की हत्या की गई है। मुजफ्फरपुर (पूर्व) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शहरयार अख्तर ने बताया कि महंत का शव उनके घर से 3 किलोमीटर दूर बहादुरपुर इलाके में एक नदी के किनारे मिला, जो मीनापुर-पानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

उन्होंने कहा कि महंत के परिवार के सदस्यों ने पहले पुलिस को सूचित किया था कि वह आज सुबह से लापता हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। जांचकर्ताओं की सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in