बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी

पुलिस ने जांच शुरू की
Samrat
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
Published on

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि सम्राट के एक समर्थक के मोबाइल फोन पर एक संदेश भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री की 24 घंटे के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। सम्राट से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जानते हैं कि हम राज्य के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम बिहार में ऐसा करना जारी रखेंगे।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है लेकिन, हमने (धमकी भरे संदेश के आधार पर) जांच शुरू कर दी है और तकनीकी साक्ष्य जुटा रहे हैं। जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in