

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को वक्फ विधेयक के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के इस “अलोकतांत्रिक” विधेयक को वापस लेने तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
तेजस्वी अपने बीमार पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के साथ पटना में धरने के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग पहुंचे और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की ओर से आयोजित विरोध-प्रदर्शन के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
विधानसभा में भी हंगामा
बमुश्किल एक किलोमीटरी की दूरी पर स्थित बिहार विधानसभा में तिरंगा लेकर पहुंचे राजद और वामपंथी विधायकों ने वक्फ विधेयक को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया, जिसके चलते कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी विधायकों ने विवादास्पद विधेयक की निंदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां भी थाम रखी थीं।
तेजस्वी ने एआईएमपीएलबी की सभा में कहा, हम आपकी चिंताओं से सहमति रखते हैं और जब संयुक्त संसदीय समिति बिहार आई थी, तब हमारी पार्टी ने उसके समक्ष भी यही बात कही थी। हम तब तक लड़ेंगे, जब तक यह “नागपुरिया” अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक विधेयक वापस नहीं ले लिया जाता।