

पटना : नववर्ष 2026 की दस्तक के साथ ही बिहार की राजनीति में अटकलों और चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे JDU समर्थकों के बैनर-पोस्टरों ने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। इन बैनरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने और पार्टी की अगली पीढ़ी का नेतृत्व सौंपने की मांग खुले तौर पर की गई है।
JDU के भीतर एक वर्ग 2026 को नेतृत्व परिवर्तन के साल के रूप में देख रहा है। हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस पर कभी कोई औपचारिक बयान नहीं आया, लेकिन जमीनी स्तर पर समर्थकों और कुछ नेताओं के बीच यह मांग अब खुलकर सामने आने लगी है।
पैतृक गांव पहुंचे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले में अपने पैतृक गांव का दौरा किया और अपनी माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री अपने पुत्र निशांत कुमार और राज्य के मंत्री शरवन कुमार के साथ हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा स्थित स्मृति उपवन पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पिता राम लखन सिंह और अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्थानीय लोगों से बातचीत की।