पटना : बिहार के उद्योग विभाग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए कुल 8,584 लाभार्थियों का चयन किया। इनमें से अस्थायी रूप से 7,153 लाभार्थी चयनित किए गए जबकि शेष 1,431 लाभार्थी प्रतीक्षा सूची में है। राज्य सरकार के एक बयान अनुसार, इन योजनाओं के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए प्राप्त कुल 5,41,667 आवेदनों में से कुल 7,153 अतिरिक्त नए आवेदकों का अस्थायी रूप से चयन 'कम्प्यूटरीकृत रेण्डमाईजेशन प्रणाली' के जरिये किया गया। इसके अलावा कुल 1,431 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इन आवेदनों की जांच मुख्यालय स्तर पर की जाएगी।