बिहार में 60 हजार लोगों को मिलेगा 2 लाख तक का अनुदान : उद्योग मंत्री

लघु उद्यमी योजना
पटना में ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करते उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र
पटना में ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करते उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र
Published on

पटना : बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 6 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले करीब 60 हजार लोगों को अनुदान के तौर पर 2 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा और इसके लिए आवेदन करने को आज से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी गयी है।

पटना में लघु उद्यमी योजना के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत करने के बाद मिश्र ने कहा कि इस योजना के तहत 2024-25 के दौरान 6 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले करीब 60 हजार लोगों को 2 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा। इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो राज्य सरकार द्वारा कराये गये जाति आधारित गणना में 6 हजार रुपये तक मासिक आय के तौर चिन्हित किये गये हैं।

मिश्र ने कहा कि आज से यह पोर्टल शुरू हो गया है। इस पोर्टल के माध्यम से अंतिम तिथि 5 मार्च तक इच्छुक व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक है, आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वरोजगार प्रदान करने और बेरोजगारी दर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।बिहार लघु उद्यमी योजना राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in