JDU के 6 और BJP के 3 विधायक बनेंगे मंत्री

मुख्यमंत्री सहित कुल अधिकतम 36 मंत्री पद, फिलहाल 9 पद खाली
JDU के 6 और BJP के 3 विधायक बनेंगे मंत्री
Published on

पटना : नीतीश मंत्रिपरिषद का विस्तार अगले महीने संभव है। सूत्रों के अनुसार JDU कोटे के 6 मंत्री पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। JDU कुशवाह और अति पिछड़े वर्ग के मंत्री बनाएगी। बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री को मिलाकर अधिकतम 36 मंत्री बन सकते हैं। नीतीश मंत्रिपरिषद में अभी 9 पद खाली, इनमें JDU के 6 और BJP के 3 पद खाली हैं। NDA मंत्रिपरिषद में मंत्री पद के बंटवारे के फार्मूले के अनुसार BJP के हिस्से 17, JDU के पास 15 (मुख्यमंत्री मिला कर), LJP दो और HAM तथा RLP को एक-एक मंत्री पद है। इस हिसाब से BJP के 3 और JDU के 6 और मंत्री बन सकते हैं।

JDU और BJP कोटे के मंत्री

अभी JDU के बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास 5, विजय चौधरी के पास 4 और श्रवण कुमार एवं सुनील कुमार के पास 2-2 विभाग हैं। वहीं BJP कोटे के मंत्री विजय सिंह, मंगल पांडेय, नितिन नवीन और अरुण शंकर प्रसाद के पास भी 2-2 विभाग हैं। ऐसे में नये मंत्रियों के पास इनमें से कुछ विभाग जा सकते हैं।

नए चेहरों को मौका

JDU के पास नये चेहरों को मौका देने की गुंजाइश है। हालांकि JDU सूत्रों ने इस बात से इनकार किया कि पार्टी की नजरें दूसरे दलों के विधायकों पर हैं और उन्हें तोड़ कर JDU में मिलाने की कोशिश हो रही है और उन्हें मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है। इसकी अभी कोई आवश्यकता भी नहीं है। राज्यसभा के चुनाव में अभी 6 महीने का समय है। मौजूदा संख्या बल के हिसाब से NDA सभी 5 सीटें जीतने की स्थिति में है, लिहाजा दूसरे दलों के समर्थन की फिलहाल आवश्यकता नहीं।

गौरतलब है कि बिहार चुनाव में NDA ऐतिहासिक जीत मिली है। प्रचंड बहुमत के साथ NDA इस बार सरकार मे है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in