वैशाली में कुएं की सफाई के दौरान दम घुटने से 3 लोगों की मौत

घटना का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक कुएं की सफाई करते समय संदिग्ध रूप से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना जहांगीरपुरी इलाके में अपराह्न उस वक्त हुई, जब कुएं के अंदर सफाई के दौरान पीड़ित जहरीली गैस की चपेट में आ गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बिंदेश्वर राय (50), विकेश कुमार (30) और रोहित कुमार (21) के रूप में हुई है।

वैशाली के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन आनंद ने कहा, स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत सभी शव कुएं से बाहर निकाले। हो सकता है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से वे अंदर बेहोश हो गए हों। तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in