बाइडन ने अपने बेटे हंटर को सजा से बचाया, दे दी माफी

बाइडन ने अपने बेटे हंटर को सजा से बचाया, दे दी माफी
Published on

क्षमादान याचिका पर हस्ताक्षर किया, बोले-आरोप राजनीति से प्रेरित थे

वाशिंगटन : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा का सामना कर रहे बेटे हंटर बाइडन को क्षमा दान दिला दिया। राष्ट्रपति ने सोमवार को उनके लिए क्षमादान याचिका पर हस्ताक्षर किये। यह पूर्ण और बिना किसी शर्त के है। इसे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रद्द नहीं किया जा सकता है। बाइडन का यह फैसला उनके वादाखिलाफी को दर्शाता है। जानकारी हो कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि वह बेटे हंटर के मुकदमें में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्हें न्यायपालिका का फैसला मान्य होगा। हालांकि क्षमादान पर हस्ताक्षर के बाद बाइडन ने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों बेटे हंटर को फंसाया है। उनपर चुनिंदा और अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा है। इसलिए यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देशवासी उनके इस फैसले को समझेंगे।

12 और 16 दिसंबर को सुनाई जानी थी उन्हें सजा : बाइडन के इस फैसले के बाद संभवतः इस मामले की सुनवाई बंद हो जायेगी। हंटर के दो मामलों में दोषी पाए जाने के बाद 12 और 16 दिसंबर को उन्हें सजा सुनाई जानी थी। क्षमादान किसी भी संभावित संघीय अपराध को कवर करता है जो हंटर बाइडन ने 1 जनवरी 2014 से 1 दिसंबर 2024 तक किया था। यह यूक्रेनी गैस कंपनी बरिस्मा के बोर्ड में उनके पूरे कार्यकाल को कवर करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in