उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव!!

उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव!!
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शिक्षा विभाग की ओर से उच्च माध्यमिक परीक्षा को सरल बनाने के लिए कई अहम प्रयास कर रही है। शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा को और भी सरल बनाने के लिए सेमेस्टर प्रणाली लागू कर चुकी है। इसलिए संसद उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम में बदलाव करने जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा संसद ने 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को चार सेमेस्टर में विभाजित किया है। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा की है। इस बार जो लोग माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण कर 11वीं कक्षा में प्रवेश लेंगे, वे इसी सेमेस्टर प्रणाली के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देंगे। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई। उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही पाठ्यक्रम तय किया जाता है। परीक्षा 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए कुल चार सेमेस्टर में आयोजित की जाएगी। उच्च माध्यमिक का मूल्यांकन अंतिम दो सेमेस्टर से होगा। हालांकि बदला गया सिलेबस छात्र-छात्राओं को थोड़ा कठिन लगा, इसीलिए संसद स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा, पाठ्यक्रम को आसान बनाने के लिए पाठ्यक्रम में संशोधन कर रही है। संशोधित पाठ्यक्रम जनवरी में संसद द्वारा जारी किया जाएगा। संशोधित पाठ्यक्रम का मसौदा पहले ही संसद में प्रस्तुत किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि सिलेबस के बड़े हिस्से में कटौती की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in