यूसुफ पठान ने विपक्ष के आरोपों का किया खंडन

बेलडांगा के प्रवासी मजदूर के घर पहुंचे सांसद
यूसुफ पठान ने विपक्ष के आरोपों का किया खंडन
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मुर्शिदाबाद से तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान रविवार को विपक्ष के इस आरोप को दुष्प्रचार बताकर खारिज कर दिया कि उन्होंने दूसरे राज्यों में कथित रूप से मारे गए या उत्पीड़न के शिकार प्रवासी श्रमिकों के परिवारों से मुलाकात नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं हर मामले की लगातार निगरानी कर रहा हूं। हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। रविवार को सांसद बेलडांगा के प्रवासी मजदूर के घर पहुंचे थे। बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में झारखंड में अप्राकृतिक मौत होने के कारण मुर्शिदाबाद में हिंसा फैल गई थी। पठान ने मजदूर के घर पहुंचकर परिवार को हरसंभव सहायता देने का वादा किया। पठान ने परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैं मुर्शिदाबाद और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों से संबंध रखने वाले गरीब बांग्ला-भाषी प्रवासी श्रमिकों के उत्पीड़न और उनपर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। वे आजीविका की तलाश में राज्य के बाहर जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और अन्य सांसद एवं विधायक इस मुद्दे को संबंधित राज्यों के प्रशासन के साथ उठा रहे हैं। हम इस मुद्दे को नियमित रूप से उठा रहे हैं। मैं पीड़ित परिवारों को अपना समर्थन देने का वचन देता हूं।’ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बंगाल से बाहर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उन्होंने परेशानियों का सामना कर रहे लोगों से प्रशासन से संपर्क करने का आह्वान किया। एक दिन पहले, अभिषेक बनर्जी ने जिले में एक बैठक में कहा था कि पठान, मृतक अलीउद्दीन शेख के परिवार से मुलाकात करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in