संपत्ति विवाद को लेकर युवक को मारा चाकू

Published on

टीटागढ़ : टीटागढ़ नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड मुचीपाड़ा इलाके में बुधवार की रात संपत्ति विवाद को केंद्र कर एक युवक बलराम हजारी को चाकू मार दिया गया। परिवारवाले उसे लेकर बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल पहुंचे। वहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे कमरहट्टी के सागरदत्त अस्पताल रेफर कर दिया गया। बलराम वहां​ चिकित्साधीन है। बलराम की सास सुनीता साव ने आरोप लगाया कि उसके पति सहित 3 भाइयों के परिवार में संपत्ति भाग के लिए विवाद चल रहा है। इसको लेकर बुधवार भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इसके कुछ देर बाद उसका देवर सुमित साव अपने साथ कुछ लोगों को ले आया और बलराम से बातचीत करने को कहा। ऐसा कहकर वे लोग बलराम को घर के पीछे ले गये और उसे चाकू घोंप कर भाग निकले। इसकी शिकायत पाकर टीटागढ़ थाने की पुलिस वहां पहुंची। घटना के बाद से अभियुक्त फरार बताये जा रहे हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in