सांप के डंसने से युवक की मौत

सांप के डंसने से युवक की मौत
Published on

दक्षिण 24 परगना : सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सिराजुल गाजी (46) है, जो गोसाबा के अरामपुर का रहने वाला है। काम के सिलसिले में वह सोदपुर में रहता था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को घास की सफाई के दौरान चंद्रबोड़ा सांप डंस लिया। स्थानीय लोगों की मदद उसे कोलकेता के सागर दत्त अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। परिजनों ने गोसाबा में ओझा के पास ले गये। जिससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी। पर‌िजनों ने मरीज को कैनिंग सदर अस्पताल में ले गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कैनिंग महकमा अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग अंध विश्वास की तरह मरीज की उचित चिकित्सा के बजाए ओझा के पास ले जा रहे है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in