गोली नहीं लगी तो की गयी बेधड़क पिटायी
दो गुटों के बीच तनाव को बताया जा रहा है कारण
सन्मार्ग संवाददाता
बेलघरिया : बेलघरिया के दक्षिणेश्वर थाना अंतर्गत अड़ियादह इलाके में गुरुवार की शाम स्थानीय तृणमूल युवा कर्मी अरित्र घोष को लक्ष्य कर कुछ लोगों ने गोली चलायी। गोली उसके पैर को छू कर निकल गयी जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। अरित्र का आरोप है उसके पैर से खून निकल रहा था, जब वह देखने लगा तो कुछ लोगों ने उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। उसे बेधड़क पीटा गया। उसने आरोप लगाया कि सुपर मान्ना, पांजा सहित स्थानीय कुछ कुख्यातों ने ऐसा किया है। वे इलाके में कई तरह के गैर कानूनी काम करते हैं जिसका प्रतिवाद करने के कारण ही उसकी हत्या की कोशिश उन्होंने की। स्थानीय लोगों ने अरित्र को बेलघरिया के एक गैर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ही गुट खुद को तृणमूल समर्थक बताते हैं हालांकि इनमें सालों से तनाव है। इस गुटीय द्वंद्व के कारण ही गोली चलने की यह घटना घटी है। दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस ने मिली शिकायतों पर छानबीन शुरू की है।
दक्षिणेश्वर इलाके में युवा तृणमूल कर्मी पर चलायी गयी गोली
Visited 35 times, 1 visit(s) today