Bally Bridge: बाली ब्रिज से युवक ने नदी में लगा दी छलांग

Bally Bridge: बाली ब्रिज से युवक ने नदी में लगा दी छलांग
Published on

हावड़ा: जिले के बाली ब्रिज से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। यह घटना बुधवार(24 अप्रैल) सुबह की है। युवक की पहचान अजीत साव के रूप में बताया जा रहा है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और नदी में तलाशी अभियान भी जारी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बाइक पर बैठकर रो रहा था युवक

बता दें कि बाली ब्रिज पर हर सुबह लोगों की भीड़ उमड़ती है। कई लोग पैदल चलते हैं, कुछ व्यायाम करते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रोज की तरह बुधवार की सुबह भी बाली ब्रिज पर लोगों की भीड़ थी। इस दौरान कुछ लोगों ने एक युवक को बाइक पर बैठे देखा। कुछ लोगों का दावा है कि युवक बाइक पर बैठकर रो रहा था। इसके थोड़ी देर बाद युवक बाइक के ऊपर से बाली ब्रिज से गंगा में कूद गया। इस घटना से ब्रिज पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दक्षिणेश्वर पुलिस स्टेशन, नदी यातायात पुलिस को भी सूचित किया गया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक को बचाया गया है या नहीं। युवक ने छलांग क्यों लगाई इसका पता नहीं चल सका है।

एम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके का रहने वाला था युवक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाली ब्रिज पर हर सुबह पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। उस युवक को बाइक पर बैठा देख किसी को शक नहीं हुआ। कुछ देर तक पुल पर बैठने के बाद युवक ने बिना किसी को कुछ बताए अचानक गंगा में छलांग लगा दी। शुरुआती जांच के मुताबिक युवक का नाम अजीत साव है। उसका घर एम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में है। वह अपने दोस्त रतन जयसवाल की बाइक लेकर आया था। युवक की तलाश में गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी है। साथ ही पुलिस ने मृतक के दोस्त को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या की है। दक्षिणेश्वर और बाली थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in