बिना नकदी के भी हावड़ा में मिलेगा ट्रेन की टिकट !

बिना नकदी के भी हावड़ा में मिलेगा ट्रेन की टिकट !
Published on

हावड़ा : अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी कोई बात नहीं। अब यात्री कैश के अलावा काउंटर पर जाकर आरक्षित टिकट भी खरीद सकते हैं। सियालदह, कोलकाता के बाद यह सेवा गत शनिवार से हावड़ा स्टेशन पर उपलब्ध है। मालूम हो कि यात्री 'फेयर रिपीटर' को काउंटर पर मशीन के बाहर से देख सकते हैं। वहां क्यू आर कोड दिखेगा। यात्री स्कैन करके एक्सचेंज कर सकते हैं। चूंकि किसी भी तरह की नकदी ले जाने की जरूरत नहीं होगी, यात्री बहुत आसानी से और जल्दी टिकट बुक कर सकते हैं। पूर्वी रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर सौमित्र मजूमदार ने कहा, यह प्रणाली डिजिटल प्रणाली के डिसेंट्रलाइजेशन के अलावा कई लाभों के लिए शुरू की जा रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यात्री हर हाल में एटीवीएम मशीनों और पीओएस मशीनों पर इस क्यूआर कोड के जरिए टिकट खरीद सकते हैं। अब आप बिना कैश के भी आरक्षित टिकट खरीद सकते हैं।हावड़ा के सीनियर डीसीएम राहुल रंजन ने कहा कि हावड़ा स्टेशन पर एक काउंटर खोला जा रहा है। इसके बाद अन्य स्टेशनों को भी यह सेवा मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in