Hooghly News : सोती हुई बहू को चाकू से गोदा,‌ फिर … | Sanmarg

Hooghly News : सोती हुई बहू को चाकू से गोदा,‌ फिर …

हुगली : कमरे में सो रही बहू को चाकू से काटकर हत्या करने का आरोप ससुर पर लगा है। हुगली के भद्रेश्वर नगर पालिका वार्ड नंबर चार में जब यह घटना सामने आयी तो शनिवार को हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी को  गिरफ्तार कर चुकी है। स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम मिट्ठू मित्रा है। मृतका भद्रेश्वर नगर पालिका के वार्ड नंबर चार के पालपारा इलाके की निवासी थी। शनिवार सुबह वह अपने कमरे में सोयी थी। उसका पति नीलांशु मित्रा सुबह-सुबह काम से बाहर निकला था। आरोप है कि उस वक्त ससुर हिमांशु मित्रा ने बहू को घर में घुसकर उसे काट डाला।

हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पड़ोसियों का दावा है कि वैवाहिक जीवन में अशांति हो सकती है। लेकिन, उन्होंने कभी झगड़े की आवाज नहीं सुनी थी। उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। मृतका के पिता के घर के लोगों ने भी ससुर को सजा देने की मांग की। मृतक की मां नमिता दास ने कहा, ”हमने रात में भी फोन पर बात की थी। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या से क्या हो गया, लेकिन मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी। मुझे नहीं पता कि उसकी मौत क्यों हुई।” पुलिस ने शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया। जांचकर्ताओं ने कहा कि आरोपी और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

Visited 138 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर